कासगंज-जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरगेन स्थित ईदगाह का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं गांव में पैदल गश्त करते हुए, लोगों से वार्ता की गयी एवं लोगों से त्यौहार को आपसी भाईचारा,शान्ति एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु अपील की गयी है, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा सोशल मीडिया पर बिना वेरिफाई किये कोई भी मैसेज फारवर्ड नहीं करने हेतु बताया गया,
