महिलाराष्ट्रीय

Kitchen Tips: क्या कभी आपने खाएं है पूरी के लड्डू? ठंड में गजब की फायदा करती है ये डिश

Kitchen Tips: क्या कभी आपने खाएं है पूरी के लड्डू? ठंड में गजब की फायदा करती है ये डिश


फूड डेस्क :
रोटी, पूरी, पराठे भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है। इनके बिना कोई भी मील पूरी नहीं होती है। आलू की सब्जी और अचार के साथ तो पूरी लाजवाब लगती है। इसका कॉन्बिनेशन लोगों को बहुत पसंद आता है। लेकिन क्या कभी आपने पूरी की लड्डू खाए हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि पूरी के लड्डू कैसे बनते होंगे? तो आपको बता दें कि पूरी के लड्डू मैदे की पूरी बनाकर ही बनाए जाते हैं। तो अगर आप भी मीठे में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो आज ही बनाएं पूरी के लड्डू। इसे खुद भी खाएं और अपने घर वालों को भी खिलाएं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए- 
2 कप मैदा
एक कप पिसी चीनी
एक बड़ा चम्मच सूजी
एक कप घी
2 बड़े चम्मच काजू, कटे हुए
2 बड़े चम्मच बादाम, कटे हुए
एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर

विधि
– पूरी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और सूजी को एक छन्नी से छान लें। फिर इसे एक बड़े बर्तन में निकालें और इसमें बड़ा चम्मच घी और पानी मिलाकर आटा गूथ लें। (याद रखें कि हमें इसका आटा सख्त गूथना है क्योंकि पूरी के लिए आटा कड़क ही होता है सॉफ्ट आटे से पूरिया ढंग से नहीं बनती है।)

– गूथे हुए आटे को 10 मिनट तक रखने के बाद उसकी छोटी-छोटी लोइयां तोड़े और पूरी के साइज का बेल कर इसे डीप फ्राई करें। इस तलने के लिए तेल की जगह घी का इस्तेमाल करें।

– जब सारी पूरियां अच्छे से गोल्डन ब्राउन सिक जाएं, तो उन्हें ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें। फिर इसे एक मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लें। (याद रखें कि हमें इसका बारिक पाउडर बनाना है।)

– पूरी के पाउडर को एक बड़े बाउल में निकाल लें। अब इसमें पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर, कटे हुए काजू-बादाम मिला लें और बचा हुआ घी भी इसमें डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।

– अब तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बना लें और इसके ऊपर एक किशमिश का दाना लगा दें। तैयार है पूरी से झटपट बने हेल्दी एंड टेस्टी लड्डू, इसे आप किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर 15 दिनों तक फ्रेश रख सकते हैं।

– अगर आप मैदा खाना अवॉइड करना चाहते हैं तो आप मैदे की जगह आटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह लड्डू और ज्यादा हेल्दी बनेंगे। आटे और सूजी के लड्डू बनाने के लिए भी हमें यही प्रोसेस अपनानी है।

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button