Life Styleउत्तर प्रदेशयुवाशिक्षा

कैसे बने UP पुलिस में सबइंस्पेक्टर, जानें पूरी जानकारी

How To Become SI In UP Police: कौन नहीं चाहता बदन पर खाकी वर्दी और कंधे पर स्टार हो..लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत व संघर्ष की आवश्यकता होती है। आपमें भी ऐसे कई लोग होंगे जो दरोगा बनना चाहते होंगे, लेकिन दरोगा बनना इतना आसान नहीं होता है।
राज्य सरकार व पुलिस पदोन्नति बोर्ड द्वारा मानदण्ड निर्धारित किए जाते हैं। इन मानदण्डों को पूरा करने के बाद ही आप पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं यदि आप यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने की तैयारी में हैं, तो अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस पदोन्नति बोर्ड जल्द ही सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार के सब इंस्पेक्टर की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मानदण्ड व आयु सीमा से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Police SI Vacancy 2023: कब निकलेगी वैकेंसी

राज्य सरकार के पुलिस विभाग के करीबी सूत्रों की मानें तो पिछले कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम योगी ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए हरी झंडी दिखा दी थी। उम्मीद है कि जल्द ही बोर्ड इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

UP Police SI Qualification: शैक्षणिक योग्यता

यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए।

UP Police SI Age Limit: आयु सीमा

यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धरित की जाएगी। साथ ही एज रिलेक्सेशन के आधार पर अभ्यर्थियों को यहां छूट दिया जाएगा।

UP Police SI Physical Eligibility: शारीरिक पात्रता

यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग पात्रता निर्धारित की जाएगी। यहां आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 160 सेमी निर्धारित (UP Police SI Height) की जाएगी। जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।

इसके अलावा सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 5 सेमी ज्यादा यानी 84 सेमी होनी चाहिए। साथ ही महिला अभ्यर्थियों का वज कम से कम 48 किलो होना चाहिए। हालांकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मानदण्ड में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

UP Police SI Selection Process: चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाता है। इसमें चयित अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप होता है। इसके बाद इंटरव्यू के बाद ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया जाता है।

UP Police SI Syllabus: लिखित परीक्षा का पैटर्न व शेड्यूल

यूपी पुलिस एसआई के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो, यहां 400 मार्क्स के कुल 160 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसें सामान्य हिंदी से 100 अंक के 40 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 100 मार्क्स के 40 प्रश्न, न्यमेरिकल व मेन्टल एबिलिटी से 100 मार्क्स के 40 प्रश्न और रीजनिंग से 100 मार्क्स के कुल 40 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2.5 मार्क्स का होता है। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 मार्क्स काटे जाते हैं। ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।

दौड़ क्वालीफाई करना अनिवार्य

ध्यान रहे शारीरिक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को दौड़ क्वालीफाई करना होगा। इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों को 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ निकालना होगा।

Back to top button