Life Styleअपराधउत्तर प्रदेशमैनपुरी

Mainpuri News : होने वाला दामाद तो शातिर निकला, 2 साल तक लूटा दर्द दिया और रिश्ता भी नहीं टूटा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में महिला ने पुत्री की शादी तय कर दी थी। होने वाले दामाद ने महिला को भरोसा जीत कर 67.58 लाख की ठगी कर ली। खुलासा होने के बाद जब रुपये वापस मांगे तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
परेशान पीड़िता ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दी। मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरोहिताना निवासी नाजो बेगम ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का निकाह थाना भोगांव क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम चिरैया निवासी एक युवक के साथ दो साल पहले तय किया था। इसके बाद युवक लगातार शादी की तारीख आगे बढ़ाता आ रहा है। निकाह तय होने के बाद युवक का घर पर आना जाना शुरू हो गया।

उन्होंने होने वाले दामाद को आश्रम रोड स्थित एक दुकान बैटरी का काम करने के लिए दे दी थी। इस बीच उन्होंने महमूद नगर स्थित एक जमीन बेची। जिसका रुपया युवक ने साजिश कर अपने खाते में करा लिया। जब उन्होंने पूछा कि जमा रुपये का कोई मैसेज उन्हें क्यों नहीं आया तो कहा कि तकनीकी कमी के कारण मैसेज नहीं आया होगा।

इस दौरान युवक ने उनसे भोगांव में एक जमीन का सौदा कराया। सौदा 51 लाख रुपये में तय हुआ। इसके बाद युवक लगातार बैनामा कराने को लेकर टाल मटोल करता रहा। जब भू-स्वामी से बात की तो उसने बताया कि युवक ने जमीन का सौदा 4.5 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से तय किया। जबकि उनसे प्रति बीघा 17 लाख रुपये बयाना दिलवाए।
धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद उन्होने युवक से पुत्री का निकाह करने से मना कर दिया। रुपये वापस करने के लिए कहा तो आरोपी व उसके परिजन ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नाजो बेगम ने बताया कि आरोपी ने करीब 67.58 लाख रुपये की ठगी की है। एसपी से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button