2027 में सपा की सरकार बनते ही सारे बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा – अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी और बीजेपी का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव के परिणाम से पूरे देश की राजनीति प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है. किसान परेशान है और नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है।
मंगलवार को लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता अपनी सरकार बनाना चाहती है।
जनता 2027 में बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है. सूबे की जनता सपा सरकार में हुए विकास कार्यों से परिचित है. बीजेपी के शासन काल में प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता चला गया। विकास के काम रुक गए हैं. जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सियासत को पटखनी देने के लिए पीडीए एक सशक्त भरोसा साबित हुआ है. संविधान और आरक्षण के मुद्दे को और धार देना हैं. सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का राजनीतिक चरित्र ही विकास विरोधी है. समाजवादी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर सपा की हार हुई है, कार्यकर्ता वहां पहुंचे. उन बूथों पर जिस जाति का दबदबा है वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लेकर जाएं।