अपराधउत्तर प्रदेशएटा

मारहरा पुलिस द्वारा एक जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

एटा। थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित/वारंटी एवं जिला बदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त चमन मियां पुत्र लतीफ निवासी मौ0 गफूरगंज थाना मारहरा जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता –
1.चमन मियां पुत्र लतीफ निवासी मौ0 गफूरगंज थाना मारहरा जनपद एटा (उम्र करीब 32 वर्ष)
.
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1- प्र0नि0 जे0पी0अशोक
2- SI शिवा जादौन
3- का0 1310 हरिओम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button