नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री वितरित कर हर संभव मदद का दिया आश्वासन
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री वितरित कर हर संभव मदद का दिया आश्वासन
शमशाबाद / फर्रुखाबाद।
नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारुकी ने बाढ़ की विभीषिका से परेशान बाढ़ पीडितों की खैर खबर ले लगभग एक सैकड़ा से अधिक परिवारों को आवश्यक राहत सामिग्री वितरित कराई ।
शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारुकी के प्रतिनिधि व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी एड० ने गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित गांव में एक सैकड़ा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। राशन सामग्री में चावल, दाल, आटा, मसाला आदि सामान दिया गया।
राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों ने काफी राहत महसूस की। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह हर संभव मदद करते रहेगें। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, दीपक यादव, इमरान खान, शाजेब मिया, अनिल यादव, अंकेश कुमार आदि वितरण व्यवस्था में सहयोग हेतु साथ रहे ।