अपराधअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमुरादाबादलखनऊहमीरपुरहाथरस

थाना सहावर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना सहावर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

खबर जनपद कासगंज के थाना सहावर से है जहां आज सहावर पुलिस द्वारा कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.11.2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा थाना सुन्नगढी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/23 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)द ध SC/ST ACT में वांछित 01अभियुक्त पप्पू पुत्र कल्लू खां निवासी ग्राम रारा थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को नगला नन्नू मोड़ थाना क्षेत्र सहावर से समय करीब 20.15 बजे पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
आज दिनांक 28.11.2023 की रात्रि में थाना सहावर पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोरहा नहर की तरफ से चांड़ी की तरफ कुछ बदमाशो का मूवमेन्ट है इस सूचना पर थाना सहावर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा नगला नन्नू मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग लगाई गयी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त दूरी से टार्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया गया, मोटरसाइकिल सवार ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी तो बदमाश के बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा गिर गया । गिरे हुए व्यक्ति ने पुनः फायर करने का प्रयास किया जो मिस हो गया । उसी समय पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया । जिसकी पहचान पप्पू पुत्र कल्लू खां नि0 ग्राम रारा थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज के रुप में हुई । जोकि थाना सुन्नगढी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/23 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)द ध SC/ST ACT में वांछित अभियुक्त है । अभि0 के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस,01मिस कारतूस, 02 जिंदा कारतूस व 450 रुपये व 01 बुलट मोटर साइकल बिना नम्बर (संदिग्ध) बरामद हुयी है ।

पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर अभियोग पंजीकृत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पुलिस टीम का विवरण

उ0नि0 श्री विनय शर्मा प्रभारी एसओजी टीम जनपद कासगंज

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button