पेड न्यूज पर एमसीएमसी कमेटी द्वारा रखी जाएगी कड़ी नजर-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
———————————————————
एटा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सूचित किया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग समिति का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मा0 आयोग के निर्देशानुसार एमसीएमसी कमेटी निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों के पेड न्यूज संबंधी प्रकरणों पर नजर रखेगी साथ ही ऐसे मामलों में समिति जांच कर राजनीतिक दलों या उम्मीदवार के चुनाव व्यय में जोड़े जाने के लिए नोटिस जारी करेगी। निर्वाचन के दौरान समाचार पत्रों एवं टेलीविजन पर चलने वाली खबरों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
