एटा- थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, बागवाला पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 16000 रूपये एवं ताश पत्ते बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बागवाला पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 22.01.2022 को समय करीब 15:50 बजे थाना बागवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नरौरी के पास खाली खेत से से जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को 16000 रूपये एवं ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1. प्रवेश पुत्र सोने लाल निवासी ग्राम सरावलबथाना सिढ़पुरा जिला कासगंज
2. गब्बर पुत्र बलराम निवासी नगला भिखारी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज
3. विनोद कुमार पुत्र सत्यराम निवासी नरौरी थाना बागवाला एटा
4. अखलेश उर्फ हुंडी पुत्र हाकिम सिंह निवासी नरौरी थाना बागवाला एटा
5. अनिल कुमार पुत्र मान सिंह निवासी नरौरी थाना बागवाला एटा
*बरामदगी*
1. 16000 रूपये एवं ताश पत्ते
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ०नि० किशोरीलाल
2. का० अनिकेत कुमार
3. का० ऊधम सिंह
4. है०का० राजेश बाबू
5. का० विजयपाल
6. का० आस मौहम्मद
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
