अंतराष्ट्रीय

Pakistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में धमाका, पत्रकार समेत 3 की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर शुक्रवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ है। पाकिस्तान में हुए इस बम धमाके में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसमें एक पत्रकार भी शामिल है।

पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में शुक्रवार को एक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के चामरोक इलाके में दोपहर एक स्थानीय पत्रकार के वाहन को विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया गया।
इसमें कहा गया है कि विस्फोट में पत्रकार और दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए, जो घटनास्थल पर मौजूद थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि सभी घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

वीडियो भी आया सामने

घटना का वीडियो जारी हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने कार में एक उपकरण लगाया जिससे विस्फोट हुआ। अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Back to top button