वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस लोकसभा से चुनाव लड़ते वक्त इसलिए सुर्खियों में आए थे, क्योंकि उन्होंने अपना बचपन चाय बेचकर गुजारा था. तभी से उनको चाय वाला पीएम भी कहा जाने लगा और आज यही चाय वाला प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की एक मशहूर चाय की दुकान ‘पप्पू की अड़ी’ पर पहुंचकर किसी आम इंसान की तरह बैठकर एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार चाय पी. इस दुकान की दूसरी पीढ़ी बुजुर्ग विश्वनाथ सिंह ‘पप्पू’ अस्वस्थता की वजह से दुकान पर तो नहीं आ सके, लेकिन आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि 2019 से किया जा रहा है इंतजार आज जाकर खत्म हुआ है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. दुकान पर मौजूद पप्पू के बेटे के मुताबिक चाय के बदले पीएम मोदी से आशीर्वाद मिला और चाय के पैसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चुकाया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे की शुरुआत शहर के मलदहिया इलाके में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण से की. इसके बाद लगभग 3 किलोमीटर का रोड शो विश्वनाथ धाम पर आकर खत्म हुआ और पीएम मोदी ने विधिवत बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. अगले तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बगैर रोड शो के कार में सवार होकर लंका इलाके में स्थित बीएचयू गेट के बाहर पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर पहुंचकर माल्यार्पण किया. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि सभी चौंक गए.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनारपुरा और भदैनी का इलाका क्रॉस करते हुए जैसे ही अपने काफिले के साथ आगे बढ़े. थोड़ी देर में ही काफिला अस्सी इलाके में स्थित मशहूर चाय की दुकान ‘पप्पू चाय की अड़ी’ पर रूक गया. फिर क्या था वहां पहले से मौजूद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और फिर पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय की दुकान में पहुंचकर किसी आम इंसान की तरह वहां मौजूद अन्य चाय के अड़ीबाजों के साथ लकड़ी की मेज पर बैठकर चाय पी.
मशहूर चाय की दुकान जिस शख्स के नाम पर पड़ा है, वे हैं विश्वनाथ सिंह ‘पप्पू. अस्वस्थता के चलते पप्पू सिंह दुकान पर नहीं थे, लेकिन उनके चारों बेटे दुकान पर मौजूद थे. विश्वनाथ सिंह के बेटे अशोक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 15 मिनट उनकी दुकान पर थे और एक दो बार नहीं बल्कि 3 बार चाय पी. पहली चाय खत्म होने के बाद उन्होंने दोबारा मांग कर चाय पी और तीसरी चाय उन्होंने उस वक्त पी जब वे जाने लगे थे. अशोक सिंह ने बताया कि 15 मिनट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी दुकान के बारे में उनसे जानकारी ली और विश्वनाथ कॉरिडोर की भी चर्चा सभी से करते रहे.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।