
Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad: तमाम फिल्मी सितारे अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो सुर्खियां बटोरते ही हैं, उसके साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. आए दिन कई सितारे अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर तो कई अपने लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बने रहते हैं. ऐसे सितारों में ऋतिक रोशन और सबा आजाद का भी नाम शामिल है.
यूं तो ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने कभी एक भी एक दूसरे को डेट करने को लेकर कोई भी बात नहीं की है. हालांकि आए दिन दोनों एक दूसरे के साथ स्पॉट होते रहते हैं. कभी ये दोनों एक दूसरे के साथ डिनर के लिए नजर आते हैं तो कभी दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा जाता है. अक्सर ही एक साथ दोनों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिससे ऐसी बातें होती रहती हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि ऋतिक से पहले सबा किसे डेट करती थीं? चलिए हम बताते हैं.
नसीरुद्दीन शाह के बेटे को करती थीं डेट
सबा आजाद मैडबॉय मिंक के नाम के एक बैंड का भी हिस्सा रही हैं. नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह भी इस बैंड में शामिल थे. वहीं रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जाता है कि सबा और इमाद एक दूसरे को डेट किया करते थे. हालांकि साल 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. बताया जाता दोनों भले ही एक दूसरे से अलग हो चुके हैं, लेकिन फिर आज उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है.
सबा ने किया था बर्थडे विश
सितंबर में इमाद ने अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर सबा आजाद ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इमाद को बर्थडे विश किया था. इस पोस्ट में सबा ने इमाद को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था.
View this post on Instagram
बहरहाल, अब लंबे समय से सबा आजाद बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में चल रही हैं, जिस वजह से अक्सर ही ये दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।