coronaराष्ट्रीय

संसद भवन में काम करने वाले 400 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, देश में 1.41 लाख नए मरीज मिले

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Corona Third Wave) देश में तेजी से फैल रही है। शनिवार को 24 घंटे में देशभर में 1,41,986 नए मामले सामने आए। संसद भवन (Parliament) में कोरोना विस्फोट हुआ है। 6-7 जनवरी को यहां काम करने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 400 से अधिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

महाराष्ट्र में मिले 41,434 नए मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मरीज मिले हैं। मुंबई में 20318 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 13 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नई पाबंदियां लगा दी गईं हैं। 10 जनवरी की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान 5 या इससे अधिक लोग एक साथ नहीं रह पाएंगे। 

स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। मॉल और सैलून 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे। कुछ अपवादों को छोड़कर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ रात 10 बजे तक संचालित होंगे। घरों में खाने के समान की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

दिल्ली में मिले 20 हजार से अधिक नए रोगी
दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 20181 नए मरीज मिले। वहां, 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 48178 है। शनिवार को 11869 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 10 जनवरी को व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग करेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही दिल्ली में सेल्फ टेस्टिंग किट की मांग बढ़ गई है। राज्य में रोज 5-10 हजार सेल्फ टेस्टिंग कीट की बिक्री हो रही है।

पश्चिम बंगाल में मिले 18802 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 18802 नए मामले मिले हैं। कोलकाता के 7337 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर 29.60 फीसदी हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना के 10978 नए मरीज मिले हैं। उत्तरप्रदेश में 6411, गुजरात में 5677, मध्यप्रदेश में 1572, ओडिशा में 3679, झारखंड में 5081, असम में 1254, हरियाणा में 3541, छत्तीसगढ़ में 3455 और उत्तराखंड में 1560 नए मरीज मिले हैं।

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button