राज्यहिमाचल प्रदेश

Shimla के Ridge Ground को बम से उड़ाने की धमकी, ओमिक्रॉन का बहाना कर पुलिस ने कराया खाली

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) के रिज मैदान (Ridge Ground) में शुक्रवार शाम से चल रहे नए साल के जश्न को अचानक पुलिस ने बंद करा दिया। रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मैदान खाली करा दिया। कोरोना और ओमिक्रॉन का बहाना कर पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए जुटे लोगों को मैदान से बाहर निकाला। 

रिज मैदान में शुक्रवार शाम से नए साल का जश्न चल रहा था। हजारों की संख्या में पर्यटक मैदान में जुटे थे। इसी दौरान पाकिस्तान से मिली आतंकी धमकी के बाद एहतियातन जश्न को रोक दिया गया और पुलिस ने मैदान खाली करा दिया। बताया जा रहा है कि बम प्लांट करने की जिम्मेदारी कश्मीरी मूल के एक व्यक्ति को दी गई थी।

ओमिक्रॉन के खतरे के बहाने मैदान कराया खाली
शिमला पुलिस ने बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में मैदान खाली कराया। बम की बात सामने आने पर अफरा-तफरी मचने का खतरा था। इसके चलते पुलिस ने ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण का बहाना किया। पुलिस ने पर्यटकों से अपने होटलों में लौट जाने को कहा। रिज रोड पर शिमला के आईजी हिमांशु मिश्रा, डीसी और एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती रही। पुलिस ने रिज मैदान और मॉल रोड पर जांच की। पुलिस की जांच जारी है। तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।  

रिज मैदान और मॉल रोड में पुलिस की चेकिंग के बाद सन्नाटा छा गया है। वहां पुलिस का दस्ता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मैदान और मॉल रोड पर लगे डस्टबिन भी एकत्र कर लिए और इनकी जांच की गई। शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जहां-जहां भीड़ लगी, उस स्थान को खाली करवाया गया। बता दें कि शुक्रवार को शिमला में 20 हजार से ज्यादा लोग आ गए थे।

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button