Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जैनपोरा के अगलर (Jainpora Aglar) इलाके में भीषण धमाका हुआ है, जिसमें 2 गैर कश्मीरी मजदूर घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. शोपियां पुलिस ने बताया कि आतंकियो ने इलाके में ग्रेनेड से हमला किया, जिससे दो गैर-कश्मीरी लोग मामूली रूप से घायल हो गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है. पता नहीं ‘धरती के स्वर्ग’ को किसकी नजर लग गई. कभी आतंकी हमले तो कभी धमाके की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोग खौफजदा रहते हैं.
J&K | Terrorists lobbed grenade in Aglar Zainapora area, resulting in minor injuries to two non-locals. The area has been cordoned off: Shopian police
— ANI (@ANI) June 3, 2022
घाटी में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. बडगाम जिले में गुरुवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी थी. इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई थी. इससे पहले दिन में आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि ये घटना करीब रात 9 बजकर 10 मिनट पर हुई थी.
बिहार का रहने वाला था मृतक दिलकुश
अधिकारियों ने बताया कि हमले में दिलकुश कुमार और गुरी घायल हुए. उन्होंने बताया कि गुरी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 17 वर्षीय दिलकुश ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि दिलकुश कुमार बिहार का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर घटना में शामिल आतंकियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
दिलखुश कुमार के निधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार के दिलखुश कुमार जी की हत्या दुःखद है. उनके निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिए जाएंगे.’
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार के दिलखुश कुमार जी की हत्या दुःखद। उनके निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रू० दिए जाएंगे। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिए जाएंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 3, 2022
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मजदूरों पर हमले की घटना की निंदा
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी मजदूरों पर हमले की निंदा की. पार्टी ने कहा, ‘एक दिन में दूसरी इस तरह की घटना. एक और व्यक्ति की जान चली गई. जेकेएनसी गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले की कड़ी निंदा करती है, जिसमें बिहार के दिलकुश की मौत हो गई. घायल मजदूर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’ पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी ने भी मजदूरों पर हमले की घटना की निंदा की और मृतक के परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त की. (भाषा से इनपुट के साथ)
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।