
पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं. जिसके कारण अब उनकी सरकार के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पाकिस्तान में मचे घमासान के बीच आज इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद जल्द चुनाव कराना एक अच्छा विचार होगा. इसके साथ ही उन्होंने फिर कहा कि विपक्ष उन्हें हटोने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश का एक हिस्सा है. इमरान खान ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने ये भी कहा कि वह डरते नहीं हैं. एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
इमरान खान ने कहा, हमारे लोग जो भाग गए हैं (पीटीआई के गठबंधन सहयोगियों का जिक्र करते हुए) यह स्पष्ट है कि हम बहुमत मिलने पर भी उनके साथ सरकार नहीं चला सकते हैं. ऐसे में जल्द से जल्द चुनाव करने की जरूरत है, ताकि ये पता चल सके कि कौन कहां खड़ा है. इमरान खान ने एआरवाई न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव विदेशी ताकतों की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को पाकिस्तानी सरकार को गिराने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा होने के लिए जमकर फटकार लगाई.
उन्होंने कहा, विपक्ष सरकार को हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है. मैंने (संसद की सुरक्षा परिषद की) बैठक में शहबाज शरीफ को आमंत्रित किया था, लेकिन वह नहीं आए, क्योंकि वह साजिश का हिस्सा हैं. विपक्ष ने हमेशा से बैठक का बहिष्कार किया. यह संकेत देते हुए कि वह रविवार को अविश्वास पर वोट हार सकते हैं. खान ने विपक्ष द्वारा सरकार चलाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्षी नेता केवल आपस में विभागों के बंटवारे में व्यस्त हैं. इमरान खान ने एक बार फिर कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद फेंके जाने तक लड़ेंगे.
विपक्ष का आरोप, इमरान खान ने पाकिस्तान के वैश्विक हित को खतरे में डाला
पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. विपक्ष की ओर से 3 अप्रैल को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान दो बार देश को संबोधित कर चुके हैं. देश के नाम संबोधन में जिस तरह से पाकिस्तानी पीएम ने अपनी बात रखी है उसे सुनने के बाद विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के शाहबाज शरीफ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है. शाहबाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान ने अपने फायदे के लिए पाकिस्तान के वैश्विक हित को खतरे में डाला है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।