खेल

KKR vs PBKS Result: उमेश यादव और Andre Russell के आगे पंजाब ढेर, IPL 2022 में कोलकाता की दूसरी जीत

Andre Russell Umesh Yadav Kkr Vs Pbks Ipl 2022

IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की. शुक्रवार 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में केकेआर ने पहले (Umesh Yadav) की घातक गेंदबाजी के दम पर पावर-हिटर्स से भरी पंजाब की टीम को 20 ओवर से पहले ही सिर्फ 137 रनों पर ढेर कर दिया.. फिर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के बल्ले की आतिशबाजी के दम पर पंजाब की वापसी की उम्मीदों को ध्वस्त करते हुए 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए और टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है.

अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले पंजाब के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से नाकाम रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका. इसकी एक बड़ी वजह उमेश यादव रहे, जिन्होंने लगातार तीसरे मैच में पहले ही ओवर में विकेट लेकर की. छोटे स्कोर के बावजूद जब पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता को शुरुआती झटके दिए, तो उम्मीद जगी थी, लेकिन आज आंद्रे रसेल के बल्ले की मार से बचना मुश्किल था और सिर्फ 14.3 ओवरों में खेल खत्म कर दिया.

चाहर ने दिलाई पंजाब को आस

पंजाब से मिले 138 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 बढ़िया चौके लगाने के बाद ओपनर अजिंक्य रहाणे तुरंत आउट हो गए. पिछले सीजन के स्टार रहे वेंकटेश अय्यर लगातार तीसरे मैच में नाकाम रहे. रहाणे को कगिसो रबाडा और वेंकटेश को ओडियन स्मिथ ने आउट किया. फिर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और कुछ कमाल के स्ट्रोक्स लगाकर टीम को तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ाया. फिर सातवें ओवर में आकर लेग स्पिनर राहुल चाहर ने मैच पलटने की उम्मीद जगाई और एक ही ओवर में श्रेयस और नीतीश राणा को चलता किया. अपने 4 ओवरों में राहुल चाहर ने सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए.

8 छक्कों के साथ रसेल की आतिशबाजी

7 ओवर में सिर्फ 51 रन तक 4 विकेट गंवाने के बाद लग रहा था कि पंजाब वापसी करेगी और कुछ हद तक ये संभव भी दिखा, क्योंकि शुरुआत में रसेल को गेंदों को कनेक्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. फिर 10वें ओवर में रसेल ने जब हरप्रीत बराड़ पर दो छक्के जमाए, तो वहां से केकेआर की वापसी तय हो गई और उसके बाद तो गेंद सिर्फ दर्शकों के बीच ही मिल रही थी. 12वें ओवर में रसेल ने ओडियन स्मिथ पर 3 छक्के और 1 चौका लगाया, जबकि सैम बिलिंग्स ने भी एक छक्का ठोककर 30 रन बटोर लिए.

रसेल ने अर्शदीप सिंह के ओवर में एक चौका और छ्क्का जमाकर सिर्फ 26 गेंदों में तूफानी फिफ्टी ठोक दी और फिर अगले ओवर में लियम लिविंगस्टन पर लगातार दो छक्कों की मदद से गेम खत्म कर दिया. रसेल सिर्फ 31 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 8 छक्के और 2 चौके शामिल थे. बिलिंग्स ने भी 24 रन बनाए.

उमेश यादव ने मचाई तबाही

इससे पहले पंजाब के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया. पहले ओवर में ही कप्तान मयंक अग्रवाल उमेश यादव का शिकार हो गए और उसके बाद धीरे-धीरे विकेटों का सिलसिला लगा रहा. भानुका राजपाक्षा ने सिर्फ 9 गेंदों में सबसे ज्यादा 32 रन ठोके, लेकिन उनकी शुरुआत को पंजाब के बाकी बल्लेबाज अच्छे स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. पंजाब ने सिर्फ 102 रन पर 8 विकेट गवा दिए थे, लेकिन आखिर में कगिसो रबाडा ने सिर्फ 16 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को 137 रन तक पहुंचाया. वहीं केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट लिए. टिम साउदी को भी दो विकेट मिले.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button