Social Media Viral Video- देखकर आप भी कह उठेंगे- ‘वाह…भाई हो तो ऐसा’ – Ajab Gajab
एक समय था जब लोग परिवार में परिवार की तरह रहते थे, यानी भाई का भाई के प्रति प्रेम, बहनों के साथ दुलार, पिता-पुत्र के बीच प्रेम देखने को मिलता था और मां की तो क्या ही बात करें. मां तो अद्भुत होती है. उसका प्यार अपने हर बच्चे पर समान होता है. खासकर भाई-भाई की अगर बात करें तो इनका प्रेम अनमोल और अनुपम होता है. यहां तक कि रामायण और महाभारत में भी भाई-भाई के बीच के प्यार को दुनिया की अमूल्य संपत्ति माना गया है. हालांकि आज के युग में इस अनमोल प्रेम के बीच भाईयों में दूरियां भी देखने को मिल रही हैं, लेकिन अगर आपको भाईयों का प्रेम देखना हो तो छोटे बच्चों को देखें. उनमें जो भाई-भाई के प्रति प्रेम देखने को मिलता है, वो एकदम शुद्ध होता है. आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Videos) हो रहा है, जिसे देख कर आप भी कह उठेंगे ‘वाह…भाई हो तो ऐसा’.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो छोटे बच्चे रास्ते से गुजर रहे होते हैं, तभी एक कुत्ता उनके पीछे पड़ जाता है. इस दौरान बड़ा भाई होने के नाते बच्चे ने बिना किसी डर-भय के कुत्ते को वहां से भगाने की कोशिश की. उसने उसे मारने की भी कोशिश की, ताकि कुत्ता न तो उसे और न ही उसके छोटे भाई को कोई नुकसान पहुंचा सके. इसमें हैरान करने वाली एक और बात ये थी कि बड़ा भाई खुद इस भीषण ठंड में एक पतला सा स्वेटर पहने हुआ था, जबकि छोटे भाई को शॉल दिए हुए था, ताकि उसे ठंड न लगे. यह बड़े भाई का छोटे भाई के प्रति अद्भुत प्रेम नहीं है तो और क्या है.
देखें वीडियो:
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस शानदार वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘भाई हो तो ऐसा’. महज 11 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 21 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2700 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘पत्नी के आने से पहले तक सब भाई ऐसे ही होते हैं’, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाई ऐसे ही होते हैं’. इसी तरह और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।