Life Styleअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरपीलीभीतप्रयागराजफर्रुखाबादफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमुरादाबादलखनऊलखीमपुरवाराणसीसीतापुरहाथरस

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा गंजडुंडवारा कोतवाली का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

खबर जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र की है जहां आज दिनांक 22.12.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा थाना गंजडुण्डवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चैक किया गया साथ ही महिला हेल्प डेस्क कर्मचारी को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार किया जाए व उनकी समस्या को सुनकर, हर संभव मदद की जाए । साथ ही कार्यालय में मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चैक किया गया और जो भी खामियां देखने को मिलीं उनमें शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख रखाव को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए । तत्पश्चात थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, बैरक, बंदीगृह, मैस आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

इसके अतिरिक्त थाने मे ड्यूटी पर मौजूद हो0गा0 जसवीर को अच्छे टर्न आउट के लिए पुरस्कृत किया गया।

रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button
Notifications preferences