दूधिया की हत्या का पुलिस ने किया अनावरण
दूधिया की हत्या का पुलिस ने किया अनावरण
कासगंज। जनपद में 17 सितंबर को नगला मूलू थाना सिढपुरा क्षेत्र में दूधिया अभिषेक कुमार की हत्या , जिसके संबंध में थाना सिढपुरा में मुअसं 223/2023 भादंवि की धारा 302 बनाम अज्ञात के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया था नवागत क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा द्वारा पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सिढपुरा पुलिस द्वारा अनावृत कर लिया गया है।
पुलिस कार्यालय पर आहूत की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि एक अभियुक्त आशीष सोलंकी को इस संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने पुलिस को बताया कि अभिषेक उसके घर दूध देने आता था जिससे उसकी भतीजी के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी जो उसे बर्दाश्त नहीं हुई और उसने अपने साथी रविन्द्र उर्फ पप्पू के साथ मिलकर अभिषेक की चाकू से हत्या कर दी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध वीरेन्द्र प्रताप गिरि , उपनिरीक्षक अतुल कुमार ,है.का.406 हिरदेश कुमार ,का.1064 आशीष देशवाल सभी थाना सिढपुरा मौजूद रहे। जिन्होंने क़त्ल में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया , पुलिस दूसरे अभियुक्त की तलाश में जुटी बताई जाती है।
नवागत पुलिस उपाधीक्षक शाजिदा नसरीन ने सहावर सर्किल की संभाली कमान ,विजय कुमार राणा संभालेंगे पटियाली क्षेत्र की कमान ।
जनपद में दो नवागत क्षेत्राधिकारी पहुंच चुके हैं जिनमें से एक शाजिदा नसरीन सहावर क्षेत्र का चार्ज ले चुकी है कुशीनगर की मूल निवासी शाजिदा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से फिजिक्स में परास्नातक के बाद 2016बैच की पुलिस अधिकारी हैं वे जालौन सहित साइबर क्राइम में सी ओ रह चुकी है , वे अमांपुर , सहावर , सुन्न गढ़ी थाना के पर्यवेक्षण का कार्य सौंपा गया है। वे पुलिस अफसर का कार्य चुनौती पूर्ण नहीं वरन् अपना सौभाग्य मानती है , अपराध नियंत्रण और महिला उत्पीडन रोकना उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया। जबकि विजय कुमार राणा बागपत के मूल निवासी 2017 बैच के पुलिस अधिकारी मेरठ विश्वविद्यालय से विधि स्नातक हैं वे बदायूं , अमरोहा आदि जैसी जगहों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं , क्षेत्र के आम लोगों में सुरक्षा की भावना कायम रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल बताया जाता है।