नौनिहालों का भविष्य अन्धकार में देश का भविष्य बीन रहा कबाड़
एटा । एटा आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 जनपद एटा में अलीगंज तिरहा चुंगी स्थित गिहार बस्ती के नोनिहाल बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के बजाय बीन रहे कबाढ़ बच्चों ने कहा कि मेरे पिता जुटा पॉलिस करने कार्य करते थे बकरी के चारा लेने गये पेड़ से गिरने पर पैर टूट जाने के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कबाढ़ बीन रहे हैँ । पड़ने लिखने के बजाय आज गली मोहल्लों में कबाढ़ बीनते फिरते हैँ। पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा से बंचित होते इन नोनिहाल बच्चों भविष्य अन्धकार में धकेला जा रहा हैँ। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा ग्रहण के लिये क्यों नहीं चलाती जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा माह में चलने बाले जागरुकता अभियान की तरह शिक्षा अभियान चलाकर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान करना चाहिये नई शिक्षा नीति लागू होने महगी हुई शिक्षा से कमजोर पारिवारिक स्थिति बाले। बच्चों का शिक्षा ग्रहण करना हुआ दूभर महगी फीस, महगी किताबें लेना हो मुश्किल केंद्र महगी होती शिक्षा पर नहीं देती ध्यान कमजोर परिवारों के प्रति सरकार की लापरवाही नोनिहालों को कर रही शिक्षा से बंचित जिससे होनहार बच्चो का भविष्य अन्धकारमय हो रहा हैँ।