एटा। जिला एटा मे जैथरा थाना के गांव गड़िया सुहागपुर गांव मे आधी रात बेटी के रूम मे अनजान युवक को पाया तो परिवार के लोगो ने अपनी बेटी शिवानी (21) व उसके बॉयफ्रेंड दीपक (24) को धारदार हथियारों से काटकर क़त्ल कर दिया। अब पता चला की दोनों का अफेयर था.. दीपक अपनी प्रेमिका से मिलने आधी रात उसके घर आया था। दोनों प्रेमालाप मे व्यस्त थे.. अचानक परिवार में जाग हुई तो दीपक व शिवानी को ऐसी अवस्था मे पकड़ लिया गया.. जिसकी फैमिली कभी उम्मीद नहीं कर सकती थी। बेटी की इस हरकत पर परिवार ने सम्मान की खातिर दोनों की हत्या कर दी। लाशें घर की छत पर मिली।
कर चुके थे लव मैरिज… बहन के घर रह रही थी शिवानी…
हत्या के बाद बात सामने आई की दोनों गांव के ही मंदिर मे विवाह कर चुके थे। मगर यह शादी परिवार को मंजुर नहीं थी। दोनों एक ही समाज के थे।
