सत्ताधारी नेता का भाई अपने रिश्तेदार का कर रहा है अवैध कब्जा
सत्ताधारी नेता का भाई अपने रिश्तेदार का कर रहा है अवैध कब्जा
सत्ताधारी नेताजी अपने
भाइयों से पत्रकार की जमीन पर कर रहे हैं अवैध कब्जा
पत्रकारों की ही जमीन पर कब्जा होंगे तो जनता का क्या होगा
सदर तहसील बदायूं मामला मूसा साहब का संजीव पटेल पत्रकार गाटा संख्या 183 जमीन है जिसके बराबर में एक चक मार्ग जिसको तोड़कर दबंग प्रकार के संजीव पटेल की जमीन पर कब्जा करना चाह जिसकी शिकायत संजीव पटेल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर चकमारक की पैमाइश के लिए शिकायती पत्र दिया था जिस पर तहसीलदार में संज्ञान लेकर पैमाइश कर दी पैमाइश से संजीव पटेल
संतुष्ट थे
संजीव पटेल की जमीन के बराबर में गाटा संख्या 178 पर कब्जा करना चाहते हैं
दबंग सत्ताधारी विधायक के भाई लेखपाल के रिश्तेदार हैं
लेखपाल ने अपने रिश्तेदार की शॉर्टकट अधिकारियों से करती है इसलिए दबंग कब्जा करना चाहते हैं
जिसकी शिकायत आज संजय पटेल और एक दर्जन से ज्यादा पत्रकार साथियों
बदायूं तहसील उप जिलाधिकारी
से मिलकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की अपील की है
रिपोर्टर बृजेश कुमार