अलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटा

तीन शातिर अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

एटा – थाना पुलिस को मिली सफलता, राहगीरों को ठगने की फिराक में बैठे 03 शातिर अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज 03 अवैध तमंचा, 08 जिन्दा कारतूस तथा 500-500 रुपये के आकार के काजग व डायरी सहित गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा सुदृढ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनन्जय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा राहगीरों को ठगने की फिराक में बैठे 03 शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचा, 08 जिन्दा कारतूस व 500-500 रुपये के नोटों के आकार की एक लाख रुपये की कागज की गड्डी सहित गिरफ्तार किया गया है।

महत्वपूर्ण बिन्दु –
1. अभियुक्तों का एक सक्रिय गिरोह है जिसका सरगना गोपाल है।
2. अभियुक्त टेªन के माध्यम से विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु आदि तथा चेन्नई, लखनऊ, फिरोजाबाद, एटा आदि शहरों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।
3. अभियुक्त 500 रुपये के आकार की कागजों की गड्डी रखते हैं जिसे लोगों को केवल ऊपर एक 500 रुपये का नोट दिखाकर की उनके पास 500-500 रुपये के एक लाख की गड्डी है। लोगों को पैसों का लालच देकर पैसो को खाते में डलवाने के नाम पर ठगी करते है।
4. बरामद अवैध असलहा कारतूस के सम्बन्ध में अभियुक्तों ने बताया कि कभी कभी सुनसान रास्तों पर राहगीरों को तमंचा दिखाकर डरा धमकाकर उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं।
5. अभियुक्तों द्वारा अपना नाम-पता बदल-बदल कर दूसरे राज्यों तथा शहरों में घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिससे वह पुलिस की पहुॅच से दूर रहें हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
1. गोपाल पुत्र दयाराम निवासी मोहल्ला कर्बला थाना दक्षिण फिरोजाबाद
2. आकाश राठौर पुत्र विनोद राठौर निवासी मोहल्ला कर्बला थाना दक्षिण फिरोजाबाद
3. आकाश पुत्र रमाकांत निवासी ग्राम लुटिया आना सराय जनपद कौशांबी

पंजीकृत अभियोग –
1. मुअसं- 287/2024 धारा 318(4) बीएनएस बनाम गोपाल आदि 3 नफर
2. मुअसं- 288/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गोपाल
3. मुअसं- 289/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश राठौर
4. मुअसं- 290/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश

बरामदगी –
1. 02 अवैध तंमचा (12 बोर) व 01 अवैध तमंचा (315 बोर)
2. 06 जिन्दा कारतूस (12 बोर) व 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
3. 500-500 रुपये के नोट के आकार की एक लाख रुपये की कागज की गड्डी व डायरी

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री अरुण पंवार
2. उ0नि0 विपिन कुमार
3. उ0नि0 संजय सिंह
4. का0 1224 पिन्टू कुमार
5. का0 टिंन्कू कुमार
6. का0 प्रदीप कुमार
7. का0 जयवीर सिंह
8. का0 अंकुर मलिक
9. का0 सत्येंद्र कुमार
10. का0 कृष्ण गोपाल

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button