स्कूली वाहनों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त…. 22 जुलाई तक चलेगा स्कूली वाहन चेकिंग अभियान
जिले में 22 जुलाई तक चलेगा स्कूली वाहन चेकिंग अभियान
एटा। जनपद में फर्राटे मारते हुए दौड़ रहे अनफिट स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन विभाग के नेतृत्व में 8 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक विशेष चेकिंग/जांच अभियान चलाया जाएगा।
स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन एके सिंह द्वारा प्रदेशभर में सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कहा है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान तेज करेगा। इसके लिए हर रूट पर स्कूल वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, साथ ही जिन विद्यालयों में वाहनों का संचालन किया जा रहा है उन वाहनों का कर या फिटनेस लंबित है उनके लिए 08 जुलाई से 22 जुलाई तक उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर विशेष जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा एआरटीओ ने कहा कि जिन विद्यालयों के वाहनों के वाहन बिना फिटनेस सड़कों पर चलते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।