
रविवार का दिन उड़िया एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी शॉकिंग था. क्योंकि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ओड़िया टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा (Rashmirekha Ojha) अपने घर में सुसाइड किया. पुलिस ने उनके घर से उनका शव बरामत किया. रश्मिरेखा ने घर में पंखे से लटकते हुए अपनी जान दी है. रात को करीब 10.30 बजे उनका शव मिला. हालांकि कथित आत्महत्या (Suicide) के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन शुरुआती जांच से कहा जा रहा है कि प्यार के मामले को लेकर रश्मिरेखा ने यह कदम उठाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को रश्मिरेखा का सुसाइड नोट भी मिला है.
पंखे से लटकर दी जान
भले ही रश्मिरेखा के आत्महत्या का कारण वेब तक स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन उसके पिता ने उनके बॉयफ्रेंड पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. कहा जा रहा है कि रश्मिरेखा अपने बॉयफ्रेंड संतोष पत्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी. उसके पिता का कहना है कि जब उन्होंने रश्मिरेखा को शनिवार को कॉल करने की कोशिश की तब उन्होंने न तो उनका फोन उठाया न ही उन्हें फोन किया. शनिवार से बेटी से उनका संपर्क टूट गया था और फिर उनके बॉयफ्रेंड संतोष ने उन्हें रश्मिरेखा के सुसाइड की खबर दी.
पिता ने बॉयफ्रेंड पर साधा निशाना
रश्मिरेखा के पिता ने रश्मिरेखा के बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बॉयफ्रेंड संतोष जिसके साथ वह पति पत्नी की तरह रहती थी, उन्होंने ही उनकी बेटी को आत्महत्या करने पर मजबूर किया है.” हालांकि आत्महत्या ने पहले उड़िया एक्ट्रेस के पिता इस बात से अनजान थे कि उनकी बेटी लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी. घर के मकानमालिक से उन्हें यह जानकारी मिली है. हालांकि उन्होंने किए हुए आरोपों के लिए कोई भी ठोस सबूत अब तक नहीं है.
बॉयफ्रेंड से हो सकती है पूछताछ
ओडिशा टीवी की रिपोर्ट में यह लिखा गया है कि पुलिस सूत्रों के अनुसार जगतसिंहपुर के तिरटोल इलाके की रहने वाली रश्मिरेखा डेढ़ महीने से अपने बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा के साथ किराए के मकान में रहती थी. हालांकि, कथित तौर पर पिछले संतोष रश्मिरेखा के घर से बाहर निकल गया था और अलग रहने लगा था. पुलिस हर एंगल से रश्मिरेखा सुसाइड मामले की जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि वह अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड से भी इस मामले लें पूछताछ कर सकती है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में होने वाले सुसाइड के केसेस पिछले दो सालों से काफी बढ़ गए हैं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
