अपराधअलीगढ़आगराइटावाउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरप्रयागराजफर्रुखाबादफिरोजाबादबुलंदशहरमुरादाबादलखनऊवाराणसीसीतापुरहाथरस

थाना सोरों पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

खबर जनपद कासगंज के थाना सोरों की है जहां आज
वादी साहिल सिसोदिया पुत्र सन्जू निवासी ग्राम होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक कासगंज को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मैं पोस्ट ऑफिस सोरों में अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने गया तो मुझसे जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया मेरे पास जन्म प्रमाण पत्र नही था । मैं बाहर आया तो वहां मुझे आकाश नाम के व्यक्ति ने रोका और मुझसे बोला कि 300 रूपये लगेगें, मैं आपका जन्म प्रमाण पत्र बना दूँगा । मैंने उसे 300 रू0 दे दिये उसने मुझे जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया । उक्त जन्म प्रमाण पत्र को लेकर मैं अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने विकास भवन गया, तो जन्म प्रामाण पत्र को वहाँ पर नकली बताया । फिर मैंने पूरा मामला पता किया तो आकाश पुत्र विनोद सक्सैना निवासी मौ0 कटरा बाजार सोरों अपने साथी गौरव पुत्र राजेन्द्र निवासी कसेरे बाजार सोरों जिसका वहाँ गौरव सीएससी गवर्नेंस जन सेवा केन्द्र है अपने लेपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से नकली प्रामाण पत्र आदि लेपटॉप मे सॉफ्टवेयर डालकर बनाते हैं । इन दोनों ने ही मिलकर मेरा नकली प्रामाण पत्र उक्त माध्यम से बनाया है व अन्य लोगों का भी इसी प्रकार नकली प्रामाण पत्र बनाते है । घटना के सम्बन्ध मे थाना सोरों पर मु0अ0सं0 661/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 IT ACT पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस द्वारा कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 06.12.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 661/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिनके कब्जे से 02 लैपटॉप, 02 प्रिंटर व 02 मोबाईल फोन बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button