नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 41 में उस समय हड़कंप मच गया।जब एक शादी समारोह के दौरान घुड़चढ़ी के समय हर्ष फायरिंग की जा रही थी।अचानक एक मासूम बच्चे को गोली लग गई।जिसपर आनन-फानन में मौजूद लोगों की ओर से बच्चे को उठाकर अस्पताल ले जाया गया,बच्चे की मौत हो चुकी थी।जांच शुरू कर दी गई है।दरअसल,नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में बरात की चढ़त के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में,उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया।जब हर्ष फायरिंग के लिए चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे को लग गई।जिसके बाद हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है।इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस का बयान हर्ष फायरिंग के दौरान ढाई साल के बच्चे की हुई मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बारात में हो रही वीडियोग्राफी सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है।कुछ लोगों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि फायरिंग करने वाली पहचान हो गई है।उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।