गाजियाबाद से आई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानि एनडीआरएफ 8वीं बटालियन की टीम ने आज दिनांक 18.02.2025 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन किया। एनडीआरएफ के जवानों ने आपदा से पहले, आपदा के दौरान और आपदा के बाद में रेस्क्यू के तरीकों को उदाहरण सहित बताया।करीब दो घंटे तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया। एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़, भूकंप, अग्नि दुर्घटना आदि आपदा के समय बचाव के तरीकों, प्राथमिक उपचार तथा राहत कार्य की जानकारी दी। टीम ने रासायनिक आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर बचाव के उपाय भी बताए। साथ ही विभिन्न आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों से भी कर्मियों को अवगत कराया। दुर्घटना के समय रक्तस्राव को रोकने, घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार करने, हृदयाघात रोगी को तत्काल ऑक्सीजन यानि सीपीआर देने के साथ-साथ भूकंप, बाढ़ अन्य महामारी से बचाव के उपाय बताए। साथ ही कहा कि आपदा के समय जहां तक हो सके बिना तकनीकी परामर्श के किसी भी चीज से छेड़छाड़ न करें। क्योंकि अनजाने में बचाव करने वाला ही बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। आपातकालीन स्थिति में घरेलू वस्तुओं का इस्तेमाल कर जीवन बचाया सकता है की विस्तार से जानकारी दी गई।