Life Styleउत्तर प्रदेशबिहारराज्यवायरल

Unique Love Story: मज़हब की दीवार तोड़ ‘शमा बनी पूनम’, शिवम से किया प्रेम विवाह

Unique Love Story: फिल्मों में आपने देखा होगा कि प्रेमी जोड़े सारी हदें पार कर प्रेम विवाह कर लेते हैं, कुछ ऐसी ही फिल्मी कहानी की तरह एक प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल बिहार की रहने वाली शमा परवीन ने यूपी के शिवम के साथ प्रेम विवहा किया है।

बिहार के औरंगाबाद जिले की शमा परवीन और यूपी के बलिया निवासी शिवम वर्मा का 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों साथ में जीने मरने की कसमें खा चुके थे, लेकिन दोनों के परिवार वालों को यग रिश्ता मंज़ूर नहीं था। दोनों का इश्क परवान चढ़ा और उन्होंने घर से छोड़ने का फ़ैसला लिया।

हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुकी शमा काजीचक गांव (जगदीशपुर, औरंगाबाद) की रहने वाली है। वहीं राजेंद्र नगर (बलिया शहर, उत्तर प्रदेश) के रहने वाले शिवम वर्मा ने कक्षा आठवीं तक पढ़ाई की है। वह ज्वैलरी शॉप बतौर कारीगर काम कर रहे थे। शमा और शिवम के प्रेम की शुरुआत बिहार के बक्सर ज़िले से हुई थी।

एक साल पहले शिवम बक्सर में अपने दोस्त की शादी में गए थे। वहीं शमा से मुलाक़ात हुई और बातों का सिलसिला शुरू हुआ। दोस्ती का सफर आगे बढ़ा और प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का मन बनाया, लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं हुए।
शमा घर छोड़कर शिवम के पास पहुंची, शिवम ने भी अपना घर छोड़ दिया और कई दिनों तक भटकते रहे। शिवम को किसी ने बरेली स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के बारे में बताया, कहा कि आचार्य पंडित केके शंखधर तुम दोनों की शादी भी करवा सकते हैं। इसके बाद दोनों मढ़ीनाथ स्थित आश्रम का रुख किया।

पंडित केके शंखधर (आचार्य, अगस्त्य मुनि आश्रम) ने प्रेमी जोड़े से बात कर, सारी जानकारी ली। वकील को बुलाया और उनके दस्तावेज़ों की जांच करवाई।
सब कुछ सही पाए जाने के बाद उनकी शादी करवाने के लिए राज़ी हुए। गंगाजल से शमा शुद्ध करने के बाद विवाह की रस्में पूरी कीं। शादी के बाद शमा ने अपनी मर्ज़ी से सनातन धर्म अपनाते हुए नाम बदलकर पूनम रख लिया है।

Related Articles

Back to top button