उत्तर प्रदेशउन्नाव

UP: दरोगा को नो पार्किंग जोन में कार खड़ी करना पड़ा भारी, उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस

Unnao News

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में इस समय ट्रैफिक पुलिस यातायात को लेकर काफी सजग है. जगह-जगह आड़े-तिरक्षे खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है. आज यातायात पुलिस को एसपी ऑफिस के बाहर आड़े-तिरक्षे तरीके से वाहन खड़े होने की सूचना मिली तो ट्रैफिक प्रभारी ने वाहन क्रेन भेजकर गाड़ियां हटाने का अनाउंसमेंट कराया. इस दौरान कई लोगों ने अपने वाहन हटा लिए, लेकिन एसपी ऑफिस में साइन कराने गए एक दरोगा की नो पार्किंग में खड़ी कार को ट्रैफिक कर्मियों ने उठा लिया. कार छुड़वाने के लिए दरोगा ने आग्रह किया तो भाकियू के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया. इस दौरान दरोगा की ट्रैफिक कर्मियों से कहासुनी भी हुई.

बता दें, इन दिनों उन्नाव में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट है. जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के चारों ओर क्रेन अनाउंसमेंट करते हुए घूमा करती है. अगर किसी की भी गाड़ी नो पार्किंग में दिखती है तो क्रेन उठाकर सीधे ट्रैफिक कार्यालय ले आती है. एसपी ऑफिस में भी अमूमन कर्मचारी और पीड़ित गाड़ियों से आते हैं. लोग आड़ी-तिरक्षी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं जाम की स्थिति भी बनने लगती है.

ट्रैफिक पुलिस से हुई दरोगा की नोकझोंक

आज डीसीआरबी में तैनात उपनिरीक्षक एस.एन त्रिपाठी एसपी दिनेश त्रिपाठी से कागजी दस्तावेज में हस्ताक्षर कराने आए हुए थे. अपनी कार खड़ी करके वह अंदर चले गए. जब बाहर आए तो देखा कि ट्रैफिक पुलिस उनकी कार को क्रेन से लेकर जा रही थी. इस पर दरोगा और ट्रैफिक पुलिस में काफी तीखी नोकझोंक भी हुई. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि कई बार अनाउंसमेंट किया गया. उसके बावजूद जब यहां कोई नहीं आया तब यह कार्रवाई करनी पड़ी.

सीओ बोले- नियम सबके लिए बराबर

वहीं दरोगा की गाड़ी छोड़ने की बात बन ही रही थी कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि दरोगा की गाड़ी छोड़ी जा रही है तो उन्होंने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने दरोगा की कार को ट्रैफिक कार्यालय भेज दिया. वहीं जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कानून सबके लिए बराबर है. गलत तरीके से गाड़ी को पार्किंग किया गया. इसीलिए ट्रैफिक पुलिस ने नियम के तहत कार्रवाई की है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button