
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कई दशकों बाद इतिहास रचा है. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने लड़ा था. भाजपा की जीत के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. हर तरफ से सीएम योगी को बधाइयां दी जा रही है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के अफसरों ने भी सीएम योगी को जीत की बधाई देनी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर सिंह समेत अन्य अफसरों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जीत की बधाई दी है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।


