UP में महिला जज से छेड़खानी, वकील पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप; FIR दर्ज
UP News | उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इस समय महिला अपराधों की बाढ़ सी आई हुई है. शनिवार को जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला सत्र न्यायालय में तैनात महिला सिविल जज ने एक वकील के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लीलता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया. महिला सिविल जज ने अधिवक्ता पर जबरन मोबाइल पर मैसेज भेजने, टहलने के दौरान अक्सर कॉमेंट बाजी करने और गलत निगाह से घूरने का आरोप लगाया. फिलहाल महिला जज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें, जिला अदालत में नियुक्त महिला सिविल जज के फोन पर वकील मो. हारून काफी समय में मैसेज भेज रहा था. मॉर्निंग, इवनिंग वॉक करने के दौरान वो जज का पीछा करते हुए अक्सर कमेंट करते हुए छेड़खानी करता था. जज द्वारा कई बार मना करने के बाद भी जब वो नहीं माना तो उन्होंने हमीरपुर कोतवाली में वकील मो. हारून के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. तहरीर में जज ने बताया कि आरोपी वकील हमेशा उनका पीछा करता था और उनकी कोर्ट तक आ जाता था. कोर्ट की दीवार से ताक-झांक करता था. जब वह शाम के समय टहलने यमुना तटबंध में जाती थीं तो वकील वहां भी पहुंचकर गंदे-गंदे कमेंट पास करता था.
पिछले एक महीने से परेशान कर रहा था वकील
महिला सिविल जज ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वकील मो. हारून पिछले एक महीने से उनको परेशान कर रहा था. वकील बगैर किसी काम के उनकी कोर्ट में भी पहुंचकर उनको घूरता रहता था, जिसके चलते उनको काम करने में भी परेशानी सामना करना पड़ता था. जब वो घर से निकलती थीं तो वो अक्सर उनके पीछे दिखाई देता था और कमेंट कर छेड़छाड़ किया करता था. उन्होंने वकील को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकीन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. मजबूरन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना पड़ा.
वकील का लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश!
वहीं इस मामले में हमीरपुर बार संघ अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी हुई है. अगर यह घटना सही है तो वो वकील के इस कृत्य का निंदा करते हैं और ऐसे वकील को अपने संघ से अलग करते हुए बार काउंसिल को पत्र लिखकर उसका लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश करेंगे.
वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
सदर कोतवाली हमीरपुर में महिला जज द्वारा वकील के खिलाफ तहरीर देने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार की मानें तो महिला जज की तकरीर मिली है, जिसमें उन्होंने वकील मो. हारून वकील पर छेड़खानी, पीछा करने और मोबाइल में मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. इसी आधार पर सुसंगत धाराओं में वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।