Uncategorized

UP-TET Paper Leak Case: CM योगी ने दिखाई सख्ती! पेपर लीक केस की जांच करेगी SIT, अब तक 35 से ज्यादा गिरफ्तार और कई अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

CM Yogi Adityanath Says Whoever doubts himself he will doubt Ram temple construction

उत्तर प्रदेश में यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसमें यूपी एसटीएफ के अफसरों के साथ ही यूपी पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों और कई अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. वहीं इस मामले मेंफरार आरोपियों की तलाश में 12 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं.

यूपीटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार निलंबित सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद की बैठक की फुटेज नोएडा के एक होटल में मिली है. इस मामले में एसटीएफ नोएडा यूनिट ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और अब एसआईटी मामले की जांच करेगी.

एसटीएफ ने मारे 12 जगहों पर छापे

इसके अलावा प्रश्नपत्र लीक मामले में फरार आरोपियों की तलाश में 12 ठिकानों पर छापा मारे गए हैं. क्योंकि इस मामले में तीन नामजद समेत कई आरोपी फरार हैं. इस मामले में नोएडा के एक होटल में निलंबित सचिव संजय उपाध्याय और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद की मुलाकात की फुटेज के बाद ये मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया. जानकारी के मुताबिक संजय ने पूछताछ में कई अहम राज बताए हैं और एसटीएफ उनकी सत्यता की जांच कर रही है. दरअसल राज्य सरकार की ईमेज पर दाग लगाने वाले प्रश्नपत्र लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद और निलंबित अधिकारी संजय उपाध्याय को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही पुलिस की हिरासत में हैं.

फरार हो गए हैं आरोपी

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को टीईटी पेपर लीक मामले में दो आरोपियों की लोकेशन वाराणसी और गाजीपुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर मिली थी और इसके बाद जब वहां पर छापेमारी की गई तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. एसटीएफ को सर्विलांस की मदद से यह जानकारी मिली. इसके अलावा लखनऊ में भी एसटीएफ ने सॉल्वर को रोकने में मदद करने वालों की तलाश में दो लोगों से पूछताछ की है.

टीईटी मामले में शासन रोजाना ले रहा है जानकारी

फिलहाल राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करना चाहती है. वहीं सरकार एसटीएफ से रोजाना इस मामले में प्रगति की जानकारी ले रही है और इसके कारण आरोपियों की तलाश में एसटीएफ के कई अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल इस मामले में एसटीएफ के अफसरों का कहना है कि कुछ और आरोपियों के बारे में कई सुराग मिले हैं और उनसे मिलने पर संजय और राय अनूप को रिमांड पर लिया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: क्या ये है खतरे की घंटी! यूपी में ढ़ाई महीने बाद एक ही दिन में आए कोरोना के 28 मामले

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: छह दिसंबर के लिए मथुरा बनी छावनी, जमीन से लेकर आसमान तक होगी सुरक्षा; आसमान पर वायुसेना के जवान करेंगे निगरानी

Disclaimer: कलप्रिट तहलका ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर न्यूज एजेंसी (भाषा,PTI,व TV9) द्वारा प्रकाशित की गयी है।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button