“विकसित उत्तर प्रदेश @2047” के अंतर्गत ग्राम संवाद एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे
एटा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “विकसित उत्तर प्रदेश @2047 : समृद्धि का शताब्दी पर्व” के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के मार्गदर्शन में जनपद एटा की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के साथ विशेष संवाद, जनजागरूकता संगोष्ठी एवं सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की भावी विकास नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा 2047 तक एक समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण में ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खंड में ग्राम पंचायत स्तर पर संवाद सत्र, विशेष बैठकें, गोष्ठियां एवं रचनात्मक चर्चाएं आयोजित होंगी, जिनमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला समूह, युवा मंडल एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें तथा फोटोयुक्त रिपोर्ट जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, एटा के कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।
कार्यक्रमों का आयोजन जनपद के समस्त विकास खंडो शीतलपुर,निधौलीकला,मारहरा, अलीगंज, अवागढ़, जैथरा,सकीट एवं जलेसर की ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा।
