ajab gajab

Viral: ढलानों पर रोलर स्केट से करतब करता दिखा डॉगी, वीडियो देख लोग बोले- ‘ये तो वाकई रियल स्टार है’

trending news in hindi

इंटरनेट की दुनिया में जानवरों से जुड़े वीडियोज आए दिन छाए रहते हैं. खासकर पालतू जानवरों से जुड़े वीडियोज जो आते ही छा जाते हैं. इन क्लिपस को देखने के बाद कई बार हंसी आती है तो वहीं कई बार इनके करतबों को देख लोग शॉक्ड रह जाते हैं. इन दिनों भी एक ऐसा videoचर्चा में है. आपने आजतक डॉगी को घर और बाहर के भीतर खेलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी डॉगी को रोलर-स्केट पर करतब करते देखा है? अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसे ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है जो किसी प्रोफेशनल स्टंटमैन की तरह स्टंट करता दिखाई दे रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रोफेशल रोलर स्केटर की तरह स्केट्स उठाता है और ढलानों पर अपने स्केटिंग करता हुआ दिख रहा है. इस करतब के दौरान डॉगी का स्वैग वाकई देखने लायक होता है और इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे चियर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

The real star.. 🛹 pic.twitter.com/pL7Cvu6rFK

— Buitengebieden (@buitengebieden) May 11, 2022

इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया है. खबर लिखे जाने इस वीडियो पाच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इस वीडियो तीस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कुत्ते को यूं ढलानों पर रोलर स्केट पर करतब दिखाते हुए देख कर नेटिजन्स काफी प्रभावित हो रहे हैं और कमेंट में अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

❤ that 🐶! pic.twitter.com/0JQL7vqfoA

— Bernard Fernandez (@BernFernandez) May 11, 2022

Superb.

— Ellen Symons #AmWriting (@ellensymons) May 11, 2022

Omg cool

— maryann Bastone miller (@maryann17669620) May 11, 2022

सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को तेजी से पसंद आ रहा है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई. एक यूजर ने कहा कि ये डॉगी तो वाकई रियल स्टार है.’ वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ये डॉगी तो बिल्कुल प्रोफेशनल्स की तरह स्केटिंग करता हुआ दिख रहा है, अद्भुत! इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो की अलग-अलग अंदाज में तारीफ की है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button