ट्रैक्टर से सिंवई बना रही मशीन के चपेट में आने से महिला की मौत
मैनपुरी (अजय किशोर) रक्षाबंधन से पहले त्योहार के लिए सिंवई बना रही एक महिला की ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई। घटना से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है।
कस्बे के मोहल्ला फर्दखाना में रविवार की सुबह ट्रैक्टर चालक सिंवई बनाने की मशीन लेकर पहुंचा था। मोहल्ले की महिलाएं अपने-अपने घर से गीला आटा लेकर सिंवई बनवाने पहुंचीं। इसी दौरान 38 वर्षीय प्रीति पत्नी प्रदीप भी सिंवई बनवाने पहुंची।
वह मशीन के पास खड़ी होकर सिंवई निकाल रही थी, तभी अचानक उसका दुपट्टा मशीन के मोटर में चला गया। दुपट्टा गले में फंसने से वह वहीं गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली ले गए, जहां से उसे मैनपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर उन्हें तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
