एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट सना खान का आज यानि 21 अगस्त को जन्मदिन है, वे साल इसी तारीख को साल 1987 में दुनिया में आईं थी । सना बिग बॉस के अलावा टीवी ऐड, फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह एक जानी-मानी डांसर और मॉडल हैं और उन्होंने फिल्मों में कई स्पेशल अपीयरेंस और आइटम नंबर भी किए हैं। सना खान पांच भाषाओं में 14 से अधिक फिल्मों और 50 से अधिक विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं। हालांकि एक अजीबोगरीब वाक्या बताते हुए उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था।
एक्ट्रेस, अमूल माचो ये तो बड़ा टॉइंग है के ऐड की वजह से सुर्खियों में पह चुकी हैं। इस विज्ञापन में उन्होंने ज़बरदस्त सेक्सी लुक दिखाया था।
वह विज्ञापन फिल्म को अश्लील कंटेंट परोसने की वजह से विवाद में घसीटा गया था ? हालांकि, इस विज्ञापन (2007-08) की वजह से कंपनी की बिक्री में बड़ा इजाफा हुआ था । उस समय इस बिल्लो रानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शनकारियों ने उसके पोस्टर जलाए थे।
नए बिग बॉस सीजन 6 ( Bigg Boss Season 6) में वे सेकंड रनर-अप रही थीं। इस घर में रहते हुए वह शो में co-contestants विशाल करवाल और राजीव पॉल ( Vishal Karwal and Rajeev Paul) के करीब होने की चर्चा में थीं।
खूबसूरत और बेहद सेक्सी सना खान ने सलमान खान ( Salman Khan) की 2014 में रिलीज हुई जय हो ( Jai Ho) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में कई दृश्यों में उनकी मौजूदगी देखी जा सकती है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सना खान, अपने गॉडफादर सलमान से नाराज़ भी थी, दरअसल सना उसे बॉलीवुड ब्रेक देने का अपना वादा नहीं निभाने के लिए काफी नाखुश थीं।
वहीं सना ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को बॉय-बॉय कह दिया था। इसके पीछे उन्होंने बेहद चौंकाने वाली बात बताई थी। सना ने बताया कि, साल 2019 में, रमजान का वक्त उन्हें अब भी याद है, जब वे अपने सपनों में एक कब्र देखा करती थी।
इसके बाद उन्हें आंतरिक शक्तियों ने फिल्म लाइन से दूर चले जाने को कहा था। इस घटना को ज़ाहिर करते हुए फिल्मों से संन्यास ले लिया था।
सना ने बतया कि उन्हें एक जलती हुई, धधकती कब्र दिखाई देती है, मैं खुद को कब्र में देख सकता था। मैंने अभी-अभी खाली कब्र देखी, मैंने खुद को देखा। मुझे लगा कि यह इशारा है, जो खुदा मुझे दे रहे हैं कि अगर मैं नहीं बदली तो यही मेरा अंत होने जा रहा है। इससे मैं थोड़ा चिंतित हो गई।” हालांकि हालात बदल सकते थे, लेकिन सना खान ने संन्यास का फैसला कर लिया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।