उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

यूपी में 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना टीका की पहली डोज, सीएम योगी ने दी जानकारी

यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा अपडेट दिया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है. सीएम ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. पीएम मोदी के के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध को हम सभी मिलकर अवश्य जीतेंगे.’यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,626 नए मामले सामने आए और 6,946 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 54,836 है. वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,70,45,190 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 10,22,99,433 लोगों को दूसरी डोज़ भी लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 92,74,097 को पहली डोज़ लग चुकी है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि रविवार यानी 30 जनवरी को भारत की 75 प्रतिशत वयस्क आबादी पूर्ण रूप से वैक्सीनेट हो चुकी है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के ज़रिए दी, जिसको ना केवल भारत सरकार बल्कि देश में हर व्यक्ति एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहा है.

सभी प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में उ.प्र. में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है।

कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध को हम सभी मिलकर अवश्य जीतेंगे!

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 31, 2022

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. कोरोना से लड़ाई में हम निरंतर मज़बूत हो रहें है. हमें सभी नियमों का पालन करते रहना है और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है.

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button