मॉडल की संदिग्ध मौत मामले मे लिव इन पार्टनर अरेस्ट.. लव जेहाद के बाद हत्या का आरोप लगाया परिवार ने
भोपाल की मॉडल ख़ुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत को फैमिली ने मर्डर बताते हुए लव जेहाद व नाम बदलकर दोस्ती करने सहित कई संगीन धाराओं मे शिकायत दर्ज कराई। डेढ़ साल से लिव इन मे रह रहे पार्टनर कासिम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। परिवार ने क़ासिम पर अपना नाम बदलकर राहुल बता ख़ुशबू को फंसाने का आरोप लगाया।
मॉडल ख़ुशबू अहिरवार व कासिम उज्जैन घूमने गए थे। वापसी के दौरान ख़ुशबू को घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। युवती को गर्भवती बताया गया है।
क्या है फैमिली का आरोप…
कमर पर बेल्ट की चोटें हैं, सिर-चेहरे में भी गंभीर गहरी चोटों के निशान मौजूद हैं। परिवार का आरोप है कि यह लव अफेयर नहीं था। बल्कि जोर जबरदस्ती का मामला है। युवक और उसके कुछ साथियों ने मिलकर मारपीट की, पूरे शरीर पर नीले-हरे निशान हैं। गले पर भी चोटें और निशान हैं। आरोपी, खुशबू पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव डाल रहा था।
#Khushbu
