क्रिकेटखेल

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे सत्र की शुरुआत में ही लड़खड़ाई भारतीय टीम, गिल-अय्यर और कप्तान आउट

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में एकाएक लड़खड़ा गई। टीम ने एक के बाद एक युवा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। मैच के पहले सत्र की समाप्ति पर भारतीय टीम दो विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन 75 रनों के अंतराल में टीम ने 3 विकेट खो दिए। 217 के स्कोर पर टीम को विराट के रूप में 5वां झटका लगा। 

अर्धशतक से चूके शुभमन गिल: 

शुभमन गिल दूसरी पारी में 75 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र ने उनका विकेट लिया। रचिन का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट रहा। वहीं गिल लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने से चूक गए। पहली पारी में उन्होंने 44 रन बनाए थे। तीसरे विकेट के लिए गिल और कोहली ने 82 रनों की साझेदारी भी की। 197 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद भारत को 211 पर भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा। ये विकेट एजाज पटेल के खाते में गया। अभी खाते में 6 रन ही जुड़े थे कि कप्तान विराट कोहली (36 रन) रचिन रवींद्र का दूसरा शिकार बन गए। 238 के स्कोर पर भारत को रिद्धिमान साहा के रूप में छठवां झटका लगा। रवींद्र ने साहा को 13 के स्कोर पर आउट किया। 

भारत की बढ़त 500 के पार: 

मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम की बढ़त बढ़कर 500 से ऊपर की हो गई है। इस बढ़त के बाद इतना तय हो गया है भारत की इस मैच में हार तो नहीं होगी। इससे पहले पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। 

Disclaimer: कलप्रिट तहलका ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर एशिया नेट न्यूज एजेंसी से प्रकाशित की गयी है।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button