एटा ~ थाना मिरहची पुलिस ने कराया अवैध शराब का विनिष्टीकरण, करीब 01 करोड़ 92 लाख 31,660 रुपए की अवैध शराब की गई नष्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत तहसीलदार सदर एटा श्री सी.पी सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना मिरहची पुलिस द्वारा पैरवी करते हुये वर्ष 2019-2020 तथा 2021 के 76 अलग-अलग अभियोगों में माल निरस्तीकरण कराते हुए जेसीबी से थाना परिसर में गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब नष्ट कराई गई। जिसकी अनुमानित कीमत व विवरण निम्नवत है।
1- 935 लीटर कच्ची शराब कीमत – 37,400 रुपये
2- 680 क्वार्टर देशी शराब कीमत – 68,600 रुपए
3- 2111 पेटी विदेशी शराब कीमत – 1,91,25,660 रुपये
*_नष्ट की गयी कुल शराब की अनुमानित कीमत 1,92,31,660 रुपये (01 करोड़ 92 लाख 31 हजार 660 रुपए)_*
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।