भिंड (मध्य प्रदेश). अक्सर लोग अपनी शादी को यादगार और चर्चा में लाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए फिजूलखर्च कर देते हैं। इतना ही नहीं दुल्हन के हेलिकॉप्टर में विदा कराके लाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश में निमाड़ी जिले में एसडीओपी संतोष कुमार पटेल की शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। क्योंकि वह देसी स्टाइल में साइकिल पर अपनी दुल्हन को बैठाकर निकले। पढ़िेए इस शादी में लोगों को हजारों साल पुरानी संस्कृति की झलक देखने को मिली…
दरअसल, एसडीओपी संतोष कुमार पटेल की शादी 29 नवंबर को हुई थी। अफसर ने बेहद ही सादे तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों और संस्कृति और संस्कारों के साथ शादी की है। शादी के बाद एसडीओपी साहब अपने गृह जिले पन्ना के देव गांव में पहुंचकर देशी स्टाइल में साइकिल पर अपनी दुल्हन को बैठाकर देवी-देवता पूजन को ले गए।
सोशल मीडिया पर एसडीओपी पटेल के इस अनोखे अंदाज की चारों तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं साइकिल पर दुल्हन की सवारी वाली तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि पृथ्वीपुर एसडीओपी पटेल हमेशा अपने नवाचारों के लिए सुर्खियों में रहते हैं।
एसडीओपी संतोष पटेल बड़े ओहदे पर होने के बावजूद भी वो आधुनिकता को छोड़ देसी अंदाज में परिणय बंधन में बंधे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते कार से न जाकर साइकिल से गांव में दादा-दादी के चबूतरे पर पूजा करने गए थे।
बता दें कि पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल की शादी चंदला की गहरावन गांव में रहने वाली रोशनी के साथ हुआ है। शादी की सभी रस्में बड़ी ही सादगी के साथ पूरी की गईं और दूल्हा दुल्हन को लाने ले जाने में भी कार नहीं, बल्कि पालकी का इस्तेमाल किया गया। इस अनूठी शादी में लोगों को हजारों साल पुरानी संस्कृति की झलक देखने को मिली।
Disclaimer: कलप्रिट तहलका ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर एशिया नेट न्यूज एजेंसी से प्रकाशित की गयी है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।