
कार में लगी आग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
कार में लगी आग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Bulandshahr Accident News Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesj) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में दिल्ली से शिकारपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार टीयूवी कार टायर फटने के बाद पेड़ से जा (Car Collided With Tree) टकराई, जिसके बाद कार आग के गोले में तब्दील (Car Mein Lagi Aag) हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में आग लगने से कार चालक अंदर ही फंस गया और आग में झुलस कर मर गया। जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें खुर्जा से इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर (Higher Medical Center) के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) में रहने वाले राहुल, आकाश व वरुण टीयूवी कार (TUV Car) में सवार होकर शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र (Shikarpur) के गांव में स्थित अपने ननिहाल में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में खुर्जा देहात (Khurja Dehat) कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़गढ़ी (Pahar Garhi) के पास तेज रफ्तार टीयूवी कार का टायर फट गया और चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। ऐसे में कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई।

खुर्जा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पेड़ से टकराने के बाद कार में भयंकर आग लग गई और कार में चालक बुरी तरह फंस गया। कार के जलने से कार चालक की मौत हो गई। जबकि हादसे की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों व राहगीरों ने कार सवार वरुण, आकाश को वक्त रहते कार से बाहर निकाल लिया। दोनों को घायल अवस्था में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतक का शव
नोएडा के एक अस्पताल में दोनों चिकित्सारत हैं। वहीं दूसरी ओर मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। बताया जाता है कि राहुल कार चला रहा था और अपने ननिहाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।