नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने सोमवार को कहा कि उसने गाजीपुर मंडी में बम रखने के संबंध में अल-कायदा (Al Qaeda) से संबद्ध इस्लामी आतंकवादी समूह अंसार गजवात-उल-हिंद (Ansar Ghazwat ul Hind) के दावों को फर्जी पाया है। दिल्ली पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते के विशेष प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी जांच कर रहे हैं कि कौन सा समूह आतंकवादी हमले के प्रयास के लिए जिम्मेदार है।
दरअसल 14 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे गाजीपुर फूल बाजार से विस्फोटकों से भरा बैग बरामद किया गया था, जिसके बाद पूरे बाजार को खाली करा दिया गया था। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने आईईडी को निष्क्रिय किया था। सोमवार को एनएसजी ने पुष्टि की कि आरडीएक्स और अमोनिया नाइट्रेट के मिश्रण को परिष्कृत उपकरण से जोड़कर विस्फोट बनाया गया था।
आतंकवादी संगठन की नहीं हुई है पहचान
दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इस प्रयास के लिए जिम्मेदार किसी भी आतंकवादी संगठन की स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया निगरानी के दौरान हमें अंसार गजवात-उल-हिंद के साथ एक पत्र मिला है, जिसमें हमले के प्रयास की जिम्मेदारी ली गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह समूह अपेक्षाकृत नया संगठन है। हमें अब तक नोट का कोई प्रामाणिक स्रोत नहीं मिला है। पत्र में यह लिखा गया है कि कुछ तकनीकी चूक के कारण धमाका नहीं हुआ, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगली बार भी ऐसा ही होगा।
पत्र में कहा गया है कि हमने अपना बेस भारत के राज्य में बना लिया है। हम भारत के खिलाफ ताकत से लड़ेंगे। कश्मीर पुलिस सोचती है कि हमारे कुछ मुजाहिद भाइयों को पकड़कर उन्होंने सरप्राइज दिया है। मगर हम उनसे कहना चाहते हैं कि अपनी जिंदगी बचाओ।
गुमराह करने की हो सकती है कोशिश
पुलिस का कहना है कि यह जांच को गुमराह करने की कोशिश हो सकती है। आतंकी संगठन के दावे की केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है। आतंकी संगठन ने दावा एक एन्क्रिप्टेड प्लेटफार्म के माध्यम से किया है। ऐसे में मैसेज के स्त्रोत के बारे में पता लगाना मुश्किल हो रहा है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।