मुंबई. अमरीश पुरी (Amrish Puri) हमारे बीच नहीं हैं। 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष के उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका निधन हो गया। लेकिन फिल्मों के जरिए वो आज भी हमारे बीच में मौजूद हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में एक्टिंग करने वाले अमरीश पुरी को उनके लंबे चौड़े कद, दमदार आवाज़, डरावने गेटअप और जबरदस्त शख्सियत के लिए जाना जाता है। जब भी कोई बहुत खुश होता है तो उनका ये डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ अपने आप आ जाता है।अमरीश पुरी के पुण्यतिथि पर आइए उनके बारे में कुछ खास बातें आपको बताते हैं….
12 जून 1932 में पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए अमरीश पुरी विलेन बनकर जितना नाम कमाया उतना ही पॉजिटिवि रोल में भी लोगों का अपना मुरीद बना लिया था। ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘मोगैंबो’ से लेकर ‘डीडीएलजे’ के ‘बाऊजी’ के किरदार तक अमरीश पुरी ने अपनी अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी।
अमरीश पुरी जितना फिल्मों में कठोर इंसान के तौर पर दिखते थे उतने ही आम जिंदगी में सरल थे। वो अनुशासन में रहना पसंद करते थे। हर काम सही तरीके से करना उन्हें पसंद था। अमरीश पुरी ने 30 साल से ज्यादा वक्त तक फिल्मी दुनिया में काम किया। 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
अमरीश पुरी ने ‘नसीब’, ‘विधाता’, ‘हीरो’, ‘अंधा कानून’, ‘अर्ध सत्य’, ‘हम पांच’ ‘मिस्टर इंडिया’ ‘कोयला’और ‘ग़दर’ जैसी फिल्मों में खलनायक के रूप में ऐसा काम किया जिसे देखते ही खौफ पैदा हो जाता है। ‘नागिन’ में तांत्रिक का ऐसा करिदार निभाया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।
अमरीश पुरी का डंका हॉलीवुड में भी बजा। कहा जाता है कि जब ‘इंडियाना जोन्स’ के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने अमरीश पुरी को ऑडिशन देने के लिए अमेरिका बुलाया तो उन्होंने साफ मना कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने स्टीवन को कहा था कि अगर ऑडिशन लेना है तो खुद भारत आएं। अमरीश पुरी ने इस फिल्म में ‘मोलाराम’ का रोल किया और पुरी दुनिया को अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। ‘इंडियाना जोन्स’ में उनका किरदार नरबलि देने वाले तांत्रिक का था और इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया।
फिल्मों में आने से पहले वो कर्मचारी राज्य बीमा निगम में काम करते थे। 40 साल की उम्र में डायरेक्टर सुखदेव ने एक नाटक के दौरान उन्हें देखा था और फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ के लिए साइन कर लिया था। 21 साल नौकरी करने के बाद अमरीश पुरी फिल्मों में कदम रखा। अमरीश पुरी फिल्म के हीरो से ज्यादा फीस लेते थे। विलेन के तौर पर काम करने वाले अमरीश पुरी करीब 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते थे।
एक बार अमरीश पुरी आमिर खान (Aamir khan) पर बुरी तरह उखड़ गए थे। हालांकि गलती आमिर की नहीं थी बावजूद वो उनकी बातों को चुपचाप सुनते रहे। दरअसल, आमिर खान अपने चाचा मशहूर डायरेक्टर नासिर हुसैन को फिल्म ‘जबरदस्त’ के दौरान असिस्ट कर रहे थे। इस मूवी में अमरीश पुरी थी। अमरीश पुरी को ये नहीं बता था कि आमिर का रिश्ता नासिर हुसैन के साथ कैसा है। उनके लिए आमिर खान एक आम न्यूकमर असिस्टेंट डायरेक्टर थे। शूटिंग के दौरान अमरीश पुरी को आमिर खान ने एक शॉट को लेकर टोका। जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया।
इसके बाद आमिर ने अमरीश पुरी को दो-तीन बार टोक दिया कि आपका हाथ पिछले शॉट में कहीं और था अभी कहीं और है। कहा जाता है कि आमिर के कई बार ऐसा कहने पर पुरी साहब बुरी तरह नाराज हो गए। उन्होंने अपनी दमदार आवाज में आमिर को सेट पर सभी के सामने जोर से डांटना शुरू कर दिया और इस दौरान पूरी यूनिट सन्न रह गई।
जिसके बाद नासिर हुसैन ने अमरीश पुरी से कहा कि असल में गलती उनकी ही है। शॉट में वाकई हाथ इधर, उधर था। आमिर बस अपना काम कर रहे थे। बाद में अमरीश पुरी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने आमिर से अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी। अमरीश पुरी भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन जो छाप उन्होंने सबके मन में छोड़ी है वो कभी भी खत्म नहीं हो सकता है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।