मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फिनाले के करीब हैं। उमर रियाज, रश्मि देसाई, राखी सावंत और करण कुंद्रा फिनाले वीक के लिए चार कंटेस्टेंट मिल गए हैं। वहीं पांचवें कंटेस्टेंट के लिए घर में टास्क चल रहा है। शो के दौरान कई रिश्ते बने तो कई अब टूटने के कगार पर पहुंच गया है। करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच प्यार हुआ अब उनके बीच काफी नोंकझोक हो रहे हैं। वहीं, देवोलीना भट्टाचार्जी और प्रतीक सहजपाल के बीच भी दूरियां बढ़ गई हैं। एक टास्क के दौरान दोनों के बीच बहस होते नजर आए।
देवोलीना राखी सावंत से बातचीत करते दिखाई दे रही हैं। वो बोलती हैं कि प्रतीक से वो बात नहीं करेंगी। राखी सांवत चौंक जाती है वो बोलती हैं सच्ची। ये क्या मैं सुन रही हूं। तो देवोलीना बोलती हैं कि उसे लगता है कि मैं उसे जज करती हूं। तब राखी बोलती है कि तू तो उसके लिए इतना लड़ी। तब देवोलीना कहती हैं कि जो इंसान ये तक नहीं समझ सकता है कि मैंने क्यों रिएक्ट किया। मैंने उससे एक सवाल किया था कि तू क्या मुझ पर भरोसा करता है या फिर उस (अभिजीत बिचूकले) पर।
देवोलीना ने राखी से बताया दिल की बात
इसके आगे देवोलीना ने कहा कि मेरे इस सवाल के जवाब पर प्रतीक कहता है मुझे कुछ नहीं पता। इतना ही नहीं, मैं जब उस पर गुस्सा करती हूं तब वह कहता है कि मैं उसे जज कर रही हूं। देवोलीना अपनी बात आगे कहती हैं कि वो अब तक नहीं समझ पाता है कि मैं क्यों रिएक्ट करती हूं तो मुझे नहीं लगता है कि हमारे बीच बात करने के लिए कुछ है। मुझे तकलीफ होती है ये देखकर। अगर ऐसा है तो ठीक है मैं दूर ही रहूं।
प्रतीक के लिए बिचकुले से भिड़ी देवोलीना
दरअसल, देवोलीना ने प्रतीक के लिए अभिजीत बिचुकले से लड़ाई की थी। इस दौरान देवोलीना और अभिजीत की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी और घरवालों को बीच में आकर दोनों को रोकना पड़ा था। इसके बाद ही देवोलीना और प्रतीक के बीच कुछ बहस हुई, जिस वजह से देवोलीना प्रतीक से थोड़ा नाराज हैं।
देवोलीना प्रतीक को पसंद करती हैं
बता दें कि घर में देवोलीना ने बताया है कि वो प्रतीक को पसंद करती हैं। अभिजीत बिचकुले से इसके लिए वो लड़ भी चुकी हैं। हालांकि प्रतीक तरफ से कोई रिएक्शन लोगों को देखने को नहीं मिला है। हालांकि दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में प्रतीक देवोलीना की बुराई करते नजर आए। वो निशांत भट्ट से कहते दिखें कि देवोलीना खुद को ओवरस्मार्ट समझती हैं।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।