
मेरठ में दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, घटना के बाद जमकर हंगामा
Meerut Crime News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को शहर के अति भीड़-भाड़ वाले इलाके बुढ़ाना गेट पर पेपर मार्केट में एक व्यापारी को गोली मार दी गई। घायल व्यापारी को गढ़ रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका समाचार लिखे जाने समय तक ऑपरेशन चल रहा था। दिनदहाड़े बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। गौरतलब है कि घटनास्थल के पास ही बुढ़ाना गेट चौकी के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई का पुराना आवास भी है।
24 घंटे के अंदर बदमाश नहीं पकड़े गये तो संयुक्त व्यापार मेरठ बंद करेगा
घटना के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा भी किया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद करा दिया है। मौके पर पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने घटना का विरोध जताते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश नही पकड़े गये तो संयुक्त व्यापार मेरठ बंद करेगा। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। क्राइम ब्रांच के साथ सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पड़ताल की जा रही है।
वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि पंजाबीपुरा दिल्ली रोड निवासी पुनीत जैन पुत्र राजेश जैन आज सुबह वर्धमान कॉपी सेंटर के नाम से बनी अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उन पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी है। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बताया गया कि बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पीछे बदमाशों ने व्यापारी पुनीत जैन को गोली मारी है। दुकान के अंदर गोली का खोखा मिला है। बहरहाल,पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।