उत्तर प्रदेशएटा

पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए जरूरी

पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए जरूरी
निधौलीकलां, एटा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायत विकास संस्थान उत्तर प्रदेश की कोषाध्यक्ष सरिता कुमारी ने कहा कि मानव जीवन के लिए जरूरी है पर्यावरण संरक्षण, तेजी से राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास व विस्तार के कारण 70वर्षीय पौधों का बहुत कटान हुआ है लेकिन हम अभी भी उनकी तुलना में धरातल पर चार गुना अधिक पौधे लगानेएवं उन्हें संरक्षित करने में सफल नहीं हो पाए हैं।वन विभाग की ओर से कागजो में पौधे जमकर लग रहे हैं, और टी गार्ड के नाम पर करोड़ो रूपये का खेल कर रहे हैं।और पौधे प्यासे ही दम तोड़ देते हैं।जो पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ी बाधा है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के नाम अपने घरों में भी एक पौधा लगाया जाना चाहिए।घरों में भी गमलों में तुलसी, जैसे औषधीय पौधे, फूलों बाले पौधे, पटरचटा जो पथरी के इलाज में भी सहायक है।घरेलू प्लेटों में हरियाली बाले पौधे, अशोक, नीम, ग्लोय, अनार,अमरूद, सेव, पपीता, केला, हर श्रंगार, रात की रानी, चंदन के पौधे लगाए जा सकते है।इसलिए कहा जा सकता है कि पौधे मानव जीवन के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही जरूरी है।

Related Articles

Back to top button